![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2019/04/vlcsnap-2019-04-11-15h46m55s193.png)
चोरी का ये सीसीटीवी फुटेज कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र का है जहां चोर ने दूध की डेयरी को अपना निशाना बनाया. देर रात में ये चोर डेयरी में घुसा और दुकान के काउंटर में रखे 30 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अगली सुबह मालिक उमंग भदोरिया ने खाली गल्ला देखने पर पुलिस को चोरी की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2IrZoRF
No comments:
Post a Comment