VIDEO: हेयर कटिंग सैलून में बने 3 अनोखे रिकॉर्ड - Latest News Daily

IMG_20180614_161442

Latest updated news

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, 13 July 2018

demo-image

VIDEO: हेयर कटिंग सैलून में बने 3 अनोखे रिकॉर्ड

Responsive Ads Here
hair-cutजोधपुर के एक हेयर कटिंग सैलून में एक ही दिन में तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने का दावा पेश किया गया है. आग की मदद से कटिंग करना इस दौर का नया चलन है. इसे 'फायर हेयर कटिंग' के नाम से जाना जाता है. लेकिन केवल 70 सेकंड में आग की मदद से बाल काटने का करिश्मा करने वाले शायद अर्जुन अकेले हैं. इसके अलावा परंपरागत तरीके से महज 36.8 सेकंड में एक शख्स की कटिंग बनाकर अर्जुन ने दूसरे विश्व रिकार्ड का दावा पेश किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड ग्रीस के हेयर डिज़ाइनर कॉस्टेटिनोस कोउटोपिस के नाम था. पिछले साल फरवरी में ग्रीस में कोउटोपिस ने 47.17 सेकंड में एक व्यक्ति के बाल काटकर ये रिकॉर्ड बनाया था, जिसे तोड़ने का दावा अर्जुन ने पेश किया है. यही नहीं अर्जुन ने महज एक घंटे में 36 लोगों की कटिंग बनाकर अपनी तेजी से सबको हैरान कर दिया. अर्जुन का दावा है कि केवल एक घंटे में इतने ज्यादा लोगों की कटिंग बनाना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है. विश्व रिकॉर्ड के इस दावे को परखने के लिए राजस्थान बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि भी यहां मौजूद थे, जो अर्जुन की उपलब्धि को प्रमाणों के साथ लिम्का बुक को भेजेंगे.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2L6mmMu

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages